कैसे बनायें अपने बेडरूम को और भी सुन्दर एवं आकर्षक
www.visualmaker.in बेडरूम घर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और इस करण से बेडरूम का सुन्दर और आकर्षक होना बहुत जरुरी है| समय के साथ-साथ इंटीरियर मैं काफी अच्छे परिवर्तन आये हैं जिनसे कि पूरे घर को अलग ही ढंग से डेकोरेट किया जा सकता है| आज हम आपको बेडरूम के लिए कुछ ऐसे ही सुझाब देना चाहते है जिन से आप अपने बेडरूम को और भी सुन्दर एवं आकर्षक बना सकते है| बेडरूम की सिलिंग मैं वुडेन का प्रयोग वास्तव मैं किसी भी रूम मैं सिलिंग का बहुत महत्त्व होता है और उसका डिजाईन भी बहुत सोच-समझकर होना चाहिए, अगर सिलिंग अच्छा हो तो पूरे रूम मैं उठाव आ जाता है और सिलिंग मैं उठाव लाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसमे वुडेन का प्रयोग किया जाये| वुडेन का प्रयोग सिलिंग मैं निम्न तरह से किया जा सकता है, उदाहरण के लिए - 1) रूम मैं बन रहे फर्नीचर मैं उपयोग होने वाली माइका या वीनीयर को हम सिलिंग मैं लगा सकते हैं| 2) यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि कहीं फर्नीचर और सिलिंग मिलाकर हम बहुत ज्यादा वुडेन तो नहीं लगा चुके हैं, क्योकि बहुत जादा वुडेन होने से भी रूम का लुक खराब हो सकता है| 3) अगर आपका मनप