" मकान बनाने का नक्शा " अब आप भी अपने घर का नक्शा स्वयं बना सकते है जानिए कैसे ?
www.visualmaker.in आज हम यह ब्लॉग पब्लिश कर रहे है जिसमें कि यह बताया गया है कि किस तरह से एक घर का प्लानिंग किया जाता है जो कि गृहवासियों के लिए अनुकूल हो और वास्तु के आधार पर हो | आज हम 30 फीट x 50 फीट ईस्ट फेसिंग प्लाट मैं G+1 का प्लानिंग करेंगे जिसमें 4 बेडरूम (अटैच्ड टॉयलेट के साथ), किचन (किचन के साथ वाश एरिया एवं स्टोर रूम), पूजा घर, ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया, एक कॉमन टॉयलेट, पार्किंग, और बाहर एक लॉन भी होगा | तो चलिए शुरू करते हैं | किसी भी प्लाट की प्लानिंग उस प्लाट की दिशा पर निर्भर करती है एक ही साइज के प्लाट की प्लानिंग 4 दिशाओं के कारण 4 अलग-अलग तरह से होती है क्युकी दिशायें परिवर्तित होने से वास्तु भी उसी आधार पर परिवर्तित हो जाता है | उदहारण के लिए अगर हम पूर्व दिशा वाले प्लाट की प्लानिंग कर रहे है तो बाकी 3 दिशाएं पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण दिशा वाले प्लाट की प्लानिंग अलग तरह से होगी | आज जो प्लान हम आपको बताने जा रहे हैं वह पूरा वास्तु के हिसाब से नहीं है वह दरअसल किसी क्लाइंट की डिमांड के आधार पर बनाया गया है | इसको देखने के बाद आप किसी भी दिशा क
Amazing blog. Please check our work, Any suggestion will be appreciated. Alhaadi interior designers is one of the best interior designer in IndoreTop Interior designer indore
ReplyDeleteThanks for sharing this content with us.
ReplyDeleteBest Interior Designers Indore